Wednesday, November 26, 2008

चोरी, हेराफेरी और सीनाजोरी


2 ताजातरीन मामलों पर बॉलीवुड की नजरें हैं। पिछले साल की हिट 'ओम शांति ओम' और अगले हफ्ते रिलीज होने वाली 'ओए लकी, लकी ओए'। दोनों फिल्में चोरी, हेराफेरी और सीनाजोरी के मामलों से दो-चार हो रही हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन करियर में सफलता का कोहिनूर साबित हुई 'ओम शांति ओम' की चमक धीमे-धीमे फीकी पड़ी है। पहले तो फिल्म में सीनियर ऐक्टर मनोज कुमार के अपमान के मामले ने कई लोगों को नाराज किया और फिर फिल्म पर चोरी की कहानी होने के आरोप लगे। 'कारपोरेट' और 'फैशन' लिखने वाले अजय मोंगा ने 'ओएसओ' की कहानी पर अपना दावा पेश किया है उनके मुताबिक यह फिल्म उनकी लिखी स्क्रिप्ट 'द साइलेंट मूवी' पर बनाई गई है। लेखक ने मुंबई में फिल्मी लेखकों के विवादों को सुलझाने वाली संस्था फिल्म राइटर्स एसोसिएशन में यह दावा पेश किया था। न्याय नहीं मिला, तो लेखक को अदालत की शरण लेना पड़ी। मामला मुंबई हाईकोर्ट में है। अत: लेखक संगठन की आंखें भी खुली है। वह गंभीरतापूर्वक मोंगा की स्क्रिप्ट को पढ़ कर मान रहा है कि निर्देशक फराह खान की फिल्म का कम से कम पहला हिस्सा तो बहुत कुछ 'द साइलेंट मूवी' की नकल है। तय है कि अदालत में लेखक संगठन के प्रतिनिधियों की गवाही से किंग खान के प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज को मिर्ची लग सकती है!! संभव है कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आए और जो शाहरुख-फराह मोंगा को मुलाकात के वक्त देने से कतरा रहे थे, वे अदालत के बाहर मोटी 'डील' का प्रस्ताव रखें। संगीत निर्देशक राम संपत की बनाई कुछ सेकेंड की धुन चुराने के चक्कर में फिल्म 'के्रजी4' के निर्माता राकेश रोशन को अदालत की चौखट पर खड़े-खड़े करीब 2 करोड़ रुपये देने पड़े थे। ऐसे में यहां तो मामला उस फिल्म की स्क्रिप्ट उड़ा लेने का है, जिसकी कमाई का ठीक-ठीक हिसाब शायद शाहरुख भी नहीं रख पाए हों।असल में हिंदी सिनेमा की कॉमर्शियल दुनिया ऐसी काजल की कोठरी बन चुकी है, जहां किसी भी फिल्म का बिना दागदार हुए निकलना मुश्किल है। इधर फिल्म का नाम लीजिए, उधर लोग बता देंगे कि यह आइडिया किस देसी-विदेशी फिल्म से लिया गया है। यदि ऐसा नहीं, तो कोई गुमनाम लेखक निकल आएगा, कहानी पर दावा करता हुआ। हालिया रिलीज 'दोस्ताना' (हॉलीवुड की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'आई नाऊ प्रोनाउंस यू चक ऐंड लैरी') हो या फिर पिछले कुछ सालों में आई दर्जनों फिल्में। अगले हफ्ते सिनेमा घरों में आने वाली निर्देशक दिबाकर बनर्जी की 'ओए लकी...' भी झटके खा रही है। दिल्ली जेल में बंद सुपर चोर कहे जाने वाले देवेंदर सिंह उर्फ बंटी ने फिल्म की प्रोड्यूसर कंपनी यूटीवी को पत्र लिख कर दावा किया है कि यह फिल्म उसकी जिंदगी पर आधारित है और उसे इसके मुनाफे में हिस्सा चाहिए। सुपर चोर मामले को अदालत में ले जाने की भी धमकी दे रहा है। रिलीज से पहले कोई निर्माता अदालत का दरवाजा नहीं देखना चाहता। उल्लेखनीय है कि सुपर चोर के बारे में विख्यात है कि वह सिर्फ शौकिया चोरी करती है और उसे इसका नशा है। चोरी के लिए वह ऐसे-ऐसे आइडिये लाता है कि पुलिस भी उसकी कायल है। लेकिन निश्चित रूप से बॉलीवुड के कथा-चोरों के बारे में यह बात कोई दावे से नहीं कह सकता। जो चोरी और हेराफेरी तो करते हैं... साथ ही सीनाजोरी भी।