Thursday, August 14, 2008

सलमान एक शिकार हैं?


इन दिनों सलमान खान शहीदाना मुद्रा में हैं। मामला है शाहरुख खान के साथ उनके उस विवाद का, जो कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर पिछले महीने हुआ था। तब से अब जाकर सलमान मीडिया के सामने आए हैं। उनकी फिल्म 'गॉड तुसी ग्रेट' हो शुक्रवार को रिलीज हो रही है। वे फिल्म के प्रमोशन की बातें करना चाहते हैं। परंतु मीडिया की मजबूरी है कि उसे हर छुपी चीज पर से परदा उठाना है। सो, मीडियावाले उनसे वह सब जानना चाहते हैं, जो कैटरीना की बर्थडे पार्टी में हुआ। जिसे कुछ आंखों ने ही देखा-सुना। जो बातें मीडिया में आईं, उनमें कहा गया कि गलती सलमान की थी। वे मेजबान थे और उन्होंने मेहमान से बदतमीजी की। बताया गया कि कैटरीना भी इस बात के लिए सलमान से नाराज हो गईं। जैसे जैसे कैटरीना की स्टार हैसियत बड़ी हो रही है, वैसे वैसे सलमान से उनकी दूरियां बढऩे की खबरें हैं। सलमान के लिए यह तनाव का कारण है।अब सलमान कह रहे हैं कि उन्होंने कभी मीडिया में अपना मुंह नहीं खोला और इसीलिए उनकी छवि गलत बनी है। शाहरुख से विवाद मामले में भी यही हुआ। सलमान का अप्रत्यक्ष आरोप है कि शाहरुख कैंप ने इस विवाद में उनके खिलाफ बातें फैलाई हैं। जबकि सच कुछ और है। उल्लेखनीय है कि दोनों सुपर सितारों के बीच विवाद के 2 कारण सामने आए हैं। एक तो यह कि शाहरुख ने सलमान की पुरानी पे्रमिका ऐश्वर्य पर कोई चुटकुला उछाल दिया था। दूसरे यह कि सलमान के टीवी पर चल रहे शो '10 का दम' पर किंग खान ने तीखा प्रहार किया था। बात चाहे जो हो, परंतु सलमान अपने तेवरों के मुताबिक भडक़ गए और तू-तू-मैं-मैं हो गई।सलमान अब जिस तरह की बात मीडिया में कर रहे हैं उससे साफ है कि वे खुद को 'शिकार' बता रहे हैं। अपनी साफगोई के मुताबिक उन्होंने कह दिया है कि इस बार जो मनमुटाव हुआ है, उसके बाद वे और शाहरुख आंख से आंख मिलाकर बात करने की स्थिति में नहीं हंै। यानी खानों के रिश्तों में उभर आई यह खाई अब पाटी नहीं जा पाएगी। सलमान के बयानों पर शाहरुख ने कुछ नहीं कहा है। परंतु सलमान ने यह साफ कह कर कि अब कभी रिश्ते नहीं सुधरेंगे, स्पष्ट कर दिया है कि शाहरुख की ओर से ऐसी कोई बात है जिसे वे माफ नहीं कर पाएंगे। ऐसे में शाहरुख भी चाहेंगे कि कठघरे में खड़े होने के बजाय अपना पक्ष सामने रखें। वर्ना यह सदा के लिए रहस्य ही रह जाएगा कि आखिर बात क्या थी और क्यों सलमान ने पार्टी में तथा उसके बाद भी आक्रामक रवैया अपनाए रखा? क्या सलमान बताना चाहते हैं कि जब तक वे चुप्पी साधे हैं, सबके चेहरों पर नकाब पड़े रहेंगे? परंतु शाहरुख क्यों चाहेंगे कि उनके दुश्मन को 'संदेह का लाभ' मिले। चाहे अप्रत्यक्ष रूप में सही। अत: उन्हें भी आज नहीं तो कल मुंह खोलना पड़ेगा। वैसे शाहरुख के खिलाफ एक बात इन दिनों जाती है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में मीडिया का इस्तेमाल अपने पक्ष में करने से अधिक अपने विरोधियों को निपटाने में किया है। सलमान मामले में भी क्या उन्होंने ऐसा किया है? सलमान की छवि भले ही बिगड़ैल की हो, परंतु उम्र के चालीस पार दौर में उनका गुस्सा सिर्फ उनके खिलाफ रह गया है, जो उनसे आगे रह कर पंगा लेते हैं। इसमें संदेह नहीं। आखिर उन्हें दोस्तों का दोस्त कहने वाले भी तो कम नहीं!!

1 comment:

cartoonist ABHISHEK said...

yaaaaaaaaaaaaa
bahut badiyaa