Wednesday, September 3, 2008

क्या अक्षय हैं नए नं. 1


हालांकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। परंतु शाहरुख खान समझ चुके हैं कि अक्षय कुमार ने उनके किले में सेंध लगा दी है। यूं तो कोई भी सितारा नंबर गेम में प्रत्यक्ष रूप से भरोसा नहीं दिखाता। परंतु अंदर-अंदर सब सबकी खबर रखते हैं। 'सिंग इज किंग' की सफलता के बाद अक्षय तो छुट्टियां मनाने के लिए पत्नी और बच्चे समेत मोंटे कार्लो निकल गए हैं। परंतु इंडस्ट्री में एक खबर मक्खी की तरह भनभना रही है कि 'एक अव्वल ऐक्टर' है, जो अक्षय की फिल्म के कलेक्शन से लेकर अभिनेता के रूप में उनकी वास्तविक स्थिति को जानने के लिए जमीन-आसमान एक किए हुए है। वह फिल्म समीक्षकों को एसएमएसभेज रहा है और उनसे फोन पर बात कर रहा है। क्या वाकई अक्षय नंबर 1 तो नहीं हो गए? खैर, इस ऐक्टर के लिए राहत की बात यह है कि कम से कम इस साल तो अक्षय की कोई फिल्म आने को नहीं बची। 'चांदनी चौक टू चाइना' दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, परंतु इस फिल्म के कुछ हिस्से फिर से शूट किए जाने हैं, इसलिए प्रोड्यूसरों ने इसे अगले साल सिनेमाघरों में उतारने का फैसला किया है।यह बात हर कोई मान रहा है कि पिछले कुछ सालों में अक्षय कॉमेडी, ऐक्शन और रोमांस तीनों ही में चैंपियन बन कर उभरे हैं। उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ी हैं। वे उन सितारों की सूची में आ गए हैं, जो अपने अकेले दम पर किसी फिल्म को न केवल शानदार ओपनिंग दिला सकते है। बल्कि चला भी सकते हैं। किसी भी सितारे से और क्या उम्मीद की जाती है? दर्शकों के मनोरंजन के मामले में भी अक्षय सौ फीसदी खरे उतरे हैं। 'टशन' जैसी फिल्म नहीं भी चली, तो भी सबने यह माना कि जितने हिस्से में अक्षय नजर आते हैं, वहां फिल्म में जान रहती है। अब दर्शकों को अक्षय को देखने के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना होगा। 2007 के बाद 2008 में भी अक्षय शानदार रहे हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अपने ज्यादा भरोसेमंद होने को साबित किया। लगातार दो शानदार वर्षों के बाद अगले साल भी सबकी नजरें उन पर होंगी और हर कोई देखना चाहेगा कि क्या अक्षय सफल वर्षों की हैट्रिक लगा पाएंगे? ऐसा ना हो... इसकी कोई आशंका नजर नहीं आती क्योंकि अक्षय फिल्मों का जो लाइन-अप है, वह खुद-ब-खुद भविष्य का किस्सा बयान कर देता है।विश्वास करें कि सफलता के लिए अक्षय का थाल सजा है। आने वाले साल में भी वे दूसरे सितारों की नींद और चैन छीने रहेंगे। उनके पास 4 बड़ी फिल्में हैं, जो 2009 में आएंगी। ये हैं 'चांदनी चौक टू चाइना', 'कमबख्त इश्क', 'एट बाई टेन' और 'ब्लू'। इन फिल्मों में कॉमेडी, रोमांस, ऐक्शन... सब कुछ है। अक्षय के पास साजिद खान की 3 हीरोइनों वाली 'हाउसफुल' भी है और इम्तियाज अली की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी वही हीरो हैं। इसके अलावा दर्जनों प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनके दरवाजे पर कतार लगाए हुए हैं। छुट्टियों से लौटने के बाद अक्षय 'चांदनी चौक...' का बचा हुआ काम पूरा करेंगे। उसके बाद 'एट बाई टेन' की शूटिंग। साजिद की 'हाउसफुल' की शूटिंग अक्तूबर में शुरू होगी। अक्षय का शेड्यूल पैक है। जैसा कि किसी भी बड़े सितारे का होता है। उन्हें फुर्सत नहीं है यह जानने की कौन ऐक्टर मार्केट में उनकी साख के ताप को नापने वाला थर्मामीटर लिए घूम रहा है?

No comments: