Wednesday, September 10, 2008

तनुश्री का सेंसेक्स

यह सही है कि जिस डाल पर आप बैठे हैं, वह टूट भी सकती है। परंतु आश्चर्य तो तब हो, जब आप खुद ही उस डाल को काटने लगें, जिस पर बैठे हैं। कहते हैं कि कवि कालिदास ने कभी ऐसा ही किया था। परंतु तब वे मूर्ख शिरोमणि थे। लेकिन अब जबकि तनुश्री दत्ता यह काम कर रही हैं, उन्हें क्या कहा जाए? उनकी फिल्म 'सास बहू और सेंसेक्स' आने वाली है। परंतु तनुश्री इस फिल्म के बारे में बात करते हुए यह जरूर कहती हैं कि इस फिल्म की डायरेक्टर में इतनी काबीलियत नहीं कि वह हिट फिल्म दे सके। यह क्या बात हुई...? डायरेक्टर को फिल्म नाम के जहाज का कप्तान कहा जाता है। जब कप्तान में भरोसा ही नहीं था, तो तनुश्री ने यह सवारी क्यों की? कारण यह कि इस फिल्म के बहाने तनुश्री को इंटरनटेशनल प्रोड्यूसरों के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। यह फिल्म हॉलीवुड कंपनी वार्नर ब्रदर्स ने बनाई है। फिल्म तैयार है और इन दिनों इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार किया जा रहा है। परंतु तनुश्री के अनूठे अंदाज ने फिल्म से जुड़े लोगों की सांस आफत में डाल दी है। तनुश्री की बात पर भरोसा कर लें कि डायरेक्टर काबिल नहीं, तो तय है कि 'सास बहू और सेंसेक्स' बॉक्स ऑफिस पर डूब ही जाएगी! इस फिल्म को शोना उर्वशी ने डायरेक्ट किया है, जिनकी पहली फिल्म 'चुपके से' बुरी तरह फ्लॉप रही थी।यह कोई पहली बार नहीं कि ऐक्टर अपने डायरेक्टर से नाराज है। नाराजगी होती है, परंतु कम से कम फिल्म की रिलीज से पहले कोई उसे व्यक्त नहीं करता। पहले सारा फील गुड पेश किया जाता है। रिलीज के बाद गुड़ गोबर सामने आता है। ताजा उदाहरण मल्लिका शेरावत का है। वे 'मान गए मुगल-ए-आजम' की रिलीज से पहले संजय छैल को बेहतरीन निर्देशक बता रही थीं। परंतु अब वे पानी पी पी कर डायरेक्टर को कोस रही हैं। डायरेक्टर को अपने हुजूर में सफाई पेश करने तक का मौका नहीं दे रहीं। छैल के एसएमएस संदेशों का कोई जवाब मल्लिका की ओर से नहीं आ रहा।लेकिन तनुश्री के पारे का सेंसेक्स फिल्म की रिलीज से पहले ही उछल रहा है और वे जम कर उर्वशी की बुराई कर रही हैं। असल में, फिल्म की मेकिंग के दौरान ही दोनों में खटपट शुरू हो गई थी क्योंकि यह पूर्व मिस इंडिया, शोना के काम करने के तरीके से नाखुश थी। शोना ही बहन, मासूमी भी फिल्म में है। तनुश्री को पूरे वक्त यह लगता रहा कि शोना अपनी बहन के रोल पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, उनके रोल पर नहीं। इर्ष्या की यह चिंगारी अब आग की तरह भडक़ रही है। वैसे तनुश्री का यह तीखी मिर्ची वाला अंदाज नया नहीं है। उनकी पहली फिल्म 'चॉकलेट' के डायरेक्टर, विवेक अग्निहोत्री से लेकर नाना पाटेकर जैसे सीनियर ऐक्टर और गणेश आचार्य जैसे कोरियोग्राफर तक तनुश्री से कई बार खरी खरी सुन चुके हैं। परंतु यह मौका थोड़ा अलग है। फिल्म की रिलीज से पहले ही वे उसका बंटाधार किए दे रही हैं! यदि बांगला ब्यूटी का यही अंदाज जारी रहा, तो उनके करियर के सेंसेक्स का तीर आखिर कब तक आसमान की दिशा मे नजर आएगा?

No comments: